जमीन से जीवन संरक्षित भूमि से भविष्य का संवर्धन

0

श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय देवा रोड लखनऊ के प्रांगण में विकास चेतना सप्ताह जमीन से जीवन संरक्षित भूमि से भविष्य का संवर्धन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ संजय सिंह भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र आईसीएआर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं वर्तमान उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान संस्थान यूपीकेएआर महानिदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर यूनीवर्सिटी से डॉ दीपा द्विवेदी स्कूल आफ एग्रीकल्चर साइंस एवं टेक्नोलॉजी संकाय डीन हॉर्टिकल्चर विभागाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही ! 
जिनके द्वारा उपरोक्त महत्वपूर्ण बिंदु पर रोशनी डाली गई। वहीं डॉक्टर संजय सिंह जी ने अपने जीवन का अधिकांश भाग धरती और कृषि के प्रति समर्पित होने का मूल मंत्र दिया । कार्यक्रम का हिस्सा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट डायरेक्टर डॉ प्राची भार्गव , प्रो० डॉ विनीत , डॉ बलबीर सिंह डिप्टी डायरेक्टर एक्सटेंशन , डॉ रियाज अहमद एग्रीकल्चर संकाय हेड , डॉ लव कुमार , डॉ विजय प्रकाश पाण्डे , डॉ प्रणब मिश्रा , डॉ पंकज कुमार, डॉ अनम खान, डॉ संदीप यादव , इ० कार्तिकेय जी रहे । जहां एमबीए - एबीएम मैनेजमेंट एवं एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । जिनमें टीम अनुपम मौर्य , निलेश मौर्य, अरुण सिंह, आदित्य राव , उत्कर्ष श्रीवास्तव , आकांक्षा मौर्या, दिनकर दीक्षित, आनंद पटेल इत्यादि छात्रों की कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही ।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)